भारतीयों का प्रयास
BY SONIKA SINGH
मोदीजी ने दिया है नारा,
कोरोना मुक्त बने देश हमारा
इस मुहीम को हम सब आगे बढ़ाये,
घर में रहे, घर से बाहर न जाये।
पढ़े वो किताबें जिन पर जम गयी है धूल,
समय मिला है, उगाएं घर में कुछ पौधे कुछ फूल।
अलविदा करे हॉटेल के वो तैल्य पदार्थ,
सातविक भोजन अपनाये, परिवार खाये साथ – साथ।
मौका मिला है परिवार के साथ करें कुछ गपशप,
लूडो कैरम और टी.वी. साथ देखने के दिन लौटें अब।
नियमित रूप से साबुन से धोएं हाथ,
बीमार होने पर पहन ले झटपट मास्क।
करे नियमों का पालन, बनायें रखें सामाजिक दूरी,
हर भारतीय की मदद चाहिए, नहीं तो रहेगी तैयारी अधूरी।
सरकार, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, डॉक्टर और नर्स खड़े हैं मैदान में सैनिक बन,
उनकी प्रशंसा करें, हौसला बढ़ाएं
हमारा कर्तव्य है अब।
मैदान छोड़ कर भाग जाये यह महामारी,
अगर सभी निभाएं थोड़ी सी ज़िम्मेदारी।
-सोनिका सिंह
POSTED BY :
SONIKA SINGH
DATE :
MARCH 22, 2020